अफवाह फैलाने के मामले में दो लोग नामजद
कर्नाटक के वीडियो को अमरावती का बताकर किया था पोस्ट
अमरावती/दि.15– गत रोज अकोला में पैदा हुए दंगासदृश्य हालात के मद्देनजर शहर पुलिस सहित साइबर सेल द्वारा काफी एहतियात बरती जा रही है. और लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि, वे सोशल मीडिया पर कोई भडकाउ पोस्ट अथवा बेेसिरपैर की खबरें शेअर ना करें. लेकिन इसके बावजूद लोग इससे बाज नहीं आ रहे. ऐसे में गाडगे नगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वाले दो लोगों को नामजद किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, राधानगर निवासी मधुकर उमेकर व बजरंग टेकडी निवासी गोपाल बर्फीलाल गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अमरावती शहर का माहौल बिगाडने के उद्देश्य से एक भडकाउ पोस्ट शेअर की है. जिसमें कर्नाटक का वीडियो वायरल करते हुए उसे अमरावती का बताया गया है. ऐसे में पुलिस ने तुरंत मधुकर उमेकर से पूछताछ करते हुए उसका मोबाइल खंगाला तो पता चला कि, उसके मोबाइल पर बजरंग टेकडी निवासी गोपाल बर्फीलाल गुप्ता ने वॉटस एप के जरिए उक्त वीडियो भेजा था, जिसमें कहा गया था कि, गांधी चौक में समुदाय विशेष के 500 से 1 हजार लडके गाडियों पर आकर धार्मिक नारेबाजी कर रहे है. जिससे माहौल बिगड सकता है. इन लोगों को पुलिस ने बैरिकेटिंग करते हुए रोककर रखा है. लेकिन हकीकत में यह वीडियो अमरावती का नहीं, बल्कि कर्नाटक का था. जहां पर चुनावी नतीजे घोषित होने के वक्त कुछ लोगों ने कांग्रेस का झंडा हाथ में लेकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. ऐसे में अमरावती से कोई वास्ता नहीं रहने के बावजूद इस वीडियो को अमरावती का बताते हुए वायरल करने के मामले में पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 505 (2) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है. साथ ही दोनो आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उन्हें समझ-पत्र देकर छोडा गया.