-
एक आरोपी अभी भी फरार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – पिछले शनिवार 9 जनवरी को मामुली विवाद के चलते चाकू जैसे तीक्ष्ण हथियार से हमला कर दो युवकों को बुरी तरह से जख्मी किया गया था. इस हमले में घायल दोनों युवक बीचबचाव करने गए थे, लेकिन उनपर भी हमला कर तीनों हमलावर भाग गए थे. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने दफा 326, 294, 34 के तहत अपराध दर्ज कर हमलावरों की तलाश आरंभ की थी. इस मामले में कल इरफान खान उर्फ सद्दाम बिस्मिला खान (24, आझाद नगर) और आकाश सापसिंग सागर (19, माता खिडकी) को आझाद नगर से गिरफ्तार किया गया है. जबकि इनका एक अन्य साथी फरार बताया गया है.
जानकारी के अनुसार गाडगे नगर थाना क्षेत्र के तहत आझाद नगर परिसर में आरोपी इरफान, उसका साथी हाफीज और आकाश यह तीनों स्वप्नील भोयर के साथ मारपीट कर रहे थे. इसी दौरान घर जा रहे स्वप्नील के परिचित राजेश केने को पता चला कि उसके दोस्त के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे है. तभी राजेश बीच बचाव करने पहुंचा तब आरोपियों ने पास का चाकू निकालकर राजेश के पैर पर सपासप वार कर दिये. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हुआ. साथ ही आरोपियों स्वप्नील के सिर पर भी हमला कर वहां से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों को इर्विन अस्पताल में दाखिल कराया था. इसी बीच गाडगे नगर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरु की थी. इस मामले में फरार आरोपी इरफान खान और आकाश सागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं उनका हाफिज नामक साथी मात्र अभी भी फरार है. यह कार्रवाई गाडगे नगर के थानेदार मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में हेडकाँस्टेबल शेखर गेडाम, नायब पुलिस सिपाही सतीश देशमुख, पुलिस सिपाही रोशन वर्हाडे ने की.