मुख्य समाचारविदर्भ

केंद्रीय मंत्री गडकरी को फिर धमकी भरे दो फोन कॉल

पुलिस विभाग में मची खलबली

नागपुर/दि.21 – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दो माह पहले कर्नाटक के बेलगांव कारागार में सजा काट रहे जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांथा नामक एक कुख्यात आरोपी ने धमकी भरे तीन फोन कॉल किए थे. जिसके बाद उसी आरोपी का नाम बताकर मंगलवार की सुबह गडकरी को धमकी देते हुए 10 करोड रुपए की फिरौति मांगी गई है. जिसके चलते पुलिस महकमे में अच्छी खासी खलबली व्याप्त हो गई है और पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु कर दी है.
बता दें कि, इससे पहले 14 जनवरी को जयेश नामक आरोपी द्बारा धमकी भरे तीन फोन किए जाने के बाद नागपुर पुलिस आरोपी से पूछताछ हेतु बेलगांव गई थी. जिसके तहत मंगलवार 21 मार्च की सुबह एक बार फिर मंत्री गडकरी के खामला चौक स्थित कार्यालय में धमकी देने वाले दो फोन कॉल किए गए और कॉल करने वाले व्यक्ति ने जयेश पुजारी का नाम लेते हुए 10 करोड रुपए की फिरौती मांगी. जिसकी जानकारी मिलते ही नागपुर पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु की है. उल्लेखनीय है कि, सोमवार को गडकरी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल किए जाने के मामले में सायबर पुलिस थाने मेें शिकायत की जानी थी. वहीं इसके बाद धमकी भरा फोन कॉल आने की वजह से पुलिस में और भी अधिक खलबली व्याप्त हो गई है.

Related Articles

Back to top button