नागपुर/दि.3- बिजली की मांग बढ़ रही है. दूसरी तरफ महानिर्मिति के कोराडी प्रकल्प में दो संयत्र बिगड़ जाने से 660 मेगावाट उत्पादन पर असर हुआ है.
ुप्रदेश मेंं शुक्रवार 2 जून को दोपहर 4.30 बजे बिजली की मांग 27 हजार 30 मेगावाट हो गई थी. उसमें से राज्य में 16458मेगावाट उत्पादन हो रहा है. केंद्र के कोटे से राज्य को 10303 मेगावाट बिजली मिलती है. प्रदेश में ताप और गैस बिजली घरों से 6271 और जलविद्युत प्रकल्प से 1493 मेगावाट बिजली मिल रही है.
अदानी से 2519, जिंदल से 866, रतन इंडिया से 1253 और अन्य निजी कंपनियों से मिलाकर कुल 7450 मेगावाट बिजली महावितरण को उपलब्ध की. कोराडी में 660 मेगावाट के तीन और 220 मेगावाट का एक संयंत्र है. जिसमें से 660 मेगावाट के दो संयंत्र ट्यूब लिकेज के कारण उसमें उत्पादन रोक दिया है. वहां से लगभग 800 मेगावाट उत्पादन प्रभावित हुआ है. कोराडी से अभी 681 मेगावाट बिजली तैयार हो रही है. स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर से यह जानकारी मिली है.
कोराडी के मुख्य अभियंता विजय राठोड ने दो संयंत्र में खराबी की बात कबूल की है. उन्होंने कहा कि मरम्मत जारी है. सोमवार तक संयंत्र ठीक हो जाएंगे. काम शुरु हो जाएगा. अन्य संयंत्रों से लगभग 720 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है.