दो बोरियां चमचे, ग्लास व कैरीबैग जब्ती की कार्रवाई
दो कार्रवाईयों में २३ हजार का माल जब्त
अमरावती/दि.७- मनपा प्रशासन की टीम ने बुधवार को जोन नंबर-५ और जोन नंबर-२ में स्वास्थ्य अधीक्षक अरूण तिजारे के नेतृत्व में जवाहर गेट, सराफा लाईन, शक्करसाथ परिसर में प्लास्टिक जब्ती अभियान चलाया गया. इस दौरान ६५ दुकानों की तलाशी ली गई. यहां से दो बोरियां प्लास्टिक चमचे, ५०० प्लास्टिक ग्लास जब्त किए गए. मनपा टीम ने दुकानदार अरविंद गासे पर ५ हजार, राजेश पत्तलवाड़ी पर ५ हजार, ओम ट्रेडिंग पर ५ हजार कुल १५ हजार रुपयों का दंड वसूला. इस कार्रवाई में वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक वी.डि.जेधे, स्वास्थ निरीक्षक डि.एन.कलोसे, सी.आर. पछेल, ए.एम सैय्यद, जीवन राठोड, महेश पडसकर, मोहित जाधव, मनिष नकवाल, आवेश शेख, धर्मेंद्र डिके ने सहभाग लिया. इसी तरह दूसरी कार्रवाई पूर्व जोन नंबर-३ के हमालपुरा क्षेत्र में आनेवाले यशोदानगर चौक परिसर व मोती नगर रोड परिसर में कैरीबैग जब्ती व दंडात्मक कार्रवाई की गई. यहां पर लक्ष्मी किराणा दुकान से एक किलो कैरीबैग जब्त किया गया और ५ हजार रुपयों का दंड वसूला गया. इसके अलावा कोविड-१९ अंतर्गत सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर त्रिशूल मेडिकल पर ३ हजार रुपयों का जुर्माना लगाया गया. आज की गई अलग-अलग कार्रवाईयों में मनपा टीम ने २३ हजार रुपयों का दंड वसूला है.