नेर के पाझर तालाब में डूबकर दो विद्यार्थियों की मौत
पोस्टमार्टम के डर से मामला दबाया
* पुलिस थाने में भी नहीं दी शिकायत
* थानेेदार जाधव ने बताया मामले की तहकीकात करेंगे
यवतमाल/दि.9 – नेर शहर के वली साहब नगर परिसर में रहने वाले 6 दोस्त तैरने के लिए दारवा मार्ग के पाझर तालाब पर गए. हरण टेकडी के पास उस तालाब में बडे पैमाने में किचड का दलदल और पानी की झाडियां है. तैरते समय दो लोग पानी की झाडियों में फंसकर डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. अन्य चार दोस्त भागते हुए घर पहुंचे. परिवार के लोगों को उसकी जानकारी दी. डूबने वाले 2 लडकों की चोरी छीपे लाश तालाब से बाहर निकाली. इस बारे में काफी गोपनियता का ख्याल रखा गया. इस घटना की खबर कहीं नहीं जाने पाए. इसकी खबरदारी ली गई. इस गंभीर घटना से नेर शहर में खलबली मच गई है. अलग-अलग चर्चाएं की जा रही है. इस बारे में थानेदार रामकृष्ण जाधव ने बताया कि, मामले का पता लगाकर इसकी तहकीकात की जाएगी.
6 दोस्त रविवार को घर से निकले. वे उर्दू स्कूल मेें स्नेहमिलन कार्यक्रम में शामिल हुए. उसके बाद तैरने के लिए पाझर तालाब की ओर रवाना हुए. तैरते समय दोपहर 1.30 बजे दो लडके डूब गए. इस तालाब में ब्लास्टिंग करने के कारण बडे-बडे गड्डे है. दलदल और पानी की झाडियां काफी ज्यादा है. इन झाडियों के बीच तैरते समय दोनों लडके उसमें फंसकर डूब गए होगे ऐसा अनुमान लगाया गया. इस घटना के बाद घबराए अन्य 4 लोग सीधे घर की ओर भागे. उन्होंने 2 लोग डूब जाने की जानकारी दी. उसमें 16 वर्ष का एक और दूसरा 18 वर्ष का होने की बात बताई जा रही है. मरने वाले लडकों के नाम पता न चलने पाए. इसके लिए काफी गोपनियता रखी गई है. पुलिस व प्रशासन को घटना की जानकारी मिली तो वे पोस्टमार्टम करेंगे. इस डर के मारे जानकारी छिपाई गई. इस वजह से मृत विद्यार्थियों की अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई. इस घटना के बाद तत्काल लाश बाहर निकालकर शाम के वक्त उनकी दफनविधि की गई. इतनी बडी घटना होने के बाद भी गोपनियता रखी गई. इसे लेकर शहर में विभिन्न तरह की चर्चाए शुरु है. विद्यार्थियों के तालाब में डूबकर मौत होने के बार में पुलिस थाने में किसी भी तरह की शिकायत नहीं दी गई. फिर भी इस मामले तहकीकात की जाएगी. ऐसा थानेदार रामकृष्ण जाधव ने बताया.