मंदिर में चोरी करनेवाले दो चोर ११ माह बाद पुलिस के हत्थे चढे
-
ग्रामीण अपराध शाखा व अंजनगांव सुर्जी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
-
२१ किलो १७७ ग्राम चांदी की गई जब्त
अमरावती/दि.४ – स्थानीय अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने अंजनगांव सुर्जी पुलिस के साथ मिलकर टाकरखेडा मोरे के संत गुलाबबाबा मंदिर में दो बार चोरी और अंजनगांवसुर्जी में एक घर में सेंधमारी करनेवाले दो शातिर चोरों को आज हिरासत में लिया है. दोनों शातिर चोरों के पास से २१.१७७ किलोग्राम चांदी मूल्य १२ लाख ७० हजार ६२० रुपयों का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार अंजनगांवसुर्जी थाना क्षेत्र में आनेवाले टाकरखेडा मोरे के संत गुलाबबाबा मंदिर को अज्ञात चोरों ने विगत २८ जनवरी को निशाना बनाया था. मंदिर से अज्ञात चोरों ने मंदिर की चांदी की चादर, छत्री, पादुकाएं व चांदी का पत्रा कुल २२ किलो २७० किलो ग्राम वजन चांदी का माल चुरा लिया था. इस संबंध में टाकरखेडा मोरे में रहनेवाले गोपाल उमक ने अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में श्किायत दर्ज करायी थीं. अंजनगांव पुलिस ने धारा ३७९ के तहत अपराध दर्ज किया था. इसके बाद इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे ने ग्रामीण अपराध शाखा को सौंपी. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने के कर्मचारियों के साथ मिलकर मंदिर में चोरी के मामले की जांच शुरू की. इस आधार पर अपराध शाखा पुलिस के उपनिरीक्षक आशीष चौधरी व उनकी टीम और परिविक्षाधीन पुलिस उपनिरीक्षक किशोर मोतिंगे ने दलबल के साथ आरोपियों को ढूंढना शुरू किया. वहीं आज गुप्त सूचना मिलने पर टाकरखेडा मोरे के संत गुलाबबाबा मंदिर में चोरी करनेवाले अंजनगांव सुर्जी के आरोपी शेख आरीफ उर्फ काला आरीफ शेख हारून व कोकाटखेल में रहनेवाले सलीम खां नईम खां को दत्ताघाट परिसर से हिरासत में लिया. दोनों ने मंदिर में दो मर्तबा चोरी करने की बात कबूल की. इतना ही नहीं तो दोनों ने अंजगांव सुर्जी में रहनेवाली महिला सायराबानो मो. रहमान के घर में सेंधमारी करने की बात भी कबूल की. इस दौरान पुलिस ने संत गुलाबबाबा मंदिर से चोरी की बेची गई २१.१७७ किलोग्राम चांदी मूल्य १२ लाख ७० हजार ६२० रुपयों का माल जब्त किया गया. वहीं दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा ४६१,३८०, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया गया. दोनों आरोपियों ने इससे पहले भी घरों में सेंधमारी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, अंजनगांव सुर्जी थाने के पुलिस निरीक्षक राजेश राठोड के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक आशीष चौधरी व अपराध शाखा की टीम के अलावा किशोर मोतिंगे और उनकी टीम ने की.