अमरावतीमुख्य समाचार

इर्विन अस्पताल हेतु अलग से आयी कोरोना वैक्सीन

  •  कल ही सीरम की 17 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन पहुंची थी

  •  को-वैक्सीन को इर्विन अस्पताल में सुरक्षित ढंग से स्टोर किया गया

अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – गत रोज ही पुणे की सीरम इन्स्टिट्यूट से अमरावती जिले को कोविशिल्ड नामक कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के 16 हजार 700 डोज प्राप्त हुए थे. वहीं अब शुक्रवार 15 जनवरी को भारत बायोटेक नामक कंपनी द्वारा उत्पादित को-वैक्सीन के भी 2 हजार डोज प्राप्त हो गये है. जिन्हें बडे ऐहतियात के साथ जिला सामान्य अस्पताल में बनाये गये वैक्सीन स्टोर में संग्रहित करके रखा गया है.
बता दें कि, अमरावती जिले में शनिवार 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण का अभियान शुरू होने जा रहा है. जिसके पहले चरण में कोरोना काल के दौरान हेल्थ केयर वर्कर के तौर पर काम करनेवाले सरकारी व निजी क्षेत्र के डॉक्टरोें एवं मेडिकल स्टाफ के लोगोें को कोरोना प्रतिबंधात्मक टीका लगाया जायेगा. इस हेतु गुरूवार को तडके 2 बजे 16 हजार 700 कोविशिल्ड वैक्सीन की खेप अमरावती जिले को प्राप्त हो गयी. वहीं अब भारत बायोटेक से भी को-वैक्सीन के 2 हजार डोज प्राप्त हुए है.

कल 6 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

बता देें कि कोविड टीकाकरण अभियान हेतु इससे पहले जिले में 9 टीकाकरण केेंद्र तय किये गये थे. किंतु पश्चात सरकार की ओर से मिले निर्देशों के अनुसार 6 केंद्रों को ही कायम रखा गया है. जिसके तहत जिला सामान्य अस्पताल, अचलपुर के उपजिला अस्पताल, तिवसा के ग्रामीण अस्पताल, अंजनगांव बारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज सहित वीवायडब्ल्यूएस डेंटल कॉलेज में टीकाकरण केंद्र संचालित किये जायेेंगे. जहां पर 16 जनवरी को शुभारंभवाले दिन 100-100 हेल्थ केयर वर्करों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा.

कहां कितनों को लगेगी कोविड वैक्सीन

  शहर                    लाभार्थी संख्या
अमरावती मनपा            2800
अमरावती ग्रामीण       10680
अकोला ग्रामीण             6668
अकोला मनपा               2210
बुलडाणा                     12603
वाशिम                         5323
यवतमाल                  16510
कुल                          56,790

ऐसी रहेगी बूथ की रचना

टीकाकरण हेतु बनाये जानेवाले हर एक बूथ पर पंजीयन, टीकाकरण व निरीक्षण कक्ष बनाये जायेंगे. जहां पर पंजीयन कक्ष में कोविन ऍप में दर्ज जानकारी के साथ टीकाकरण हेतु आये व्यक्ति की जानकारी का मिलान किया जायेगा और वैक्सीन प्राप्त करनेवाले व्यक्ति के मोबाईल पर एक ओटीपी क्रमांक आयेगा. जिसे बताने के बाद ही उस व्यक्ति को टीकाकरण कक्ष में कोविड वैक्सीन लगायी जायेगी. पश्चात उसे अगले आधे घंटे तक निरीक्षण कक्ष में डॉक्टरों की निगरानी के तहत रखा जायेेगा और सबकुछ ठीकठाक रहने पर घर जाने दिया जायेगा. साथ ही सभी संबंधितों के मोबाईल पर वैक्सीन की अगली डोज लगाने के संदर्भ में तारीख और समय की जानकारी दी जायेगी. जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रथम प्राधान्य सूची में शामिल लाभार्थियोें को कोविड वैक्सीन लगाने का काम पूरा कर दिया जायेगा तथा टीकाकरण अभियान शुरू होनेवाली तारीख से 28 दिन बाद इसी क्रमानुसार संबंधितों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जायेगा.

जिले में चार चरणों में होगा टीकाकरण

बता दें कि, कोविड टीकाकरण अभियान हेतु सरकार एवं प्रशासन द्वारा चार चरण तय किये गये है. जिसके पहले चरण में कोरोना संक्रमण काल के दौरान हेल्थकेयर वर्कर के तौर पर काम करनेवाले निजी व सरकारी क्षेत्र के डॉक्टर एवं मेडिकल स्टॉफ को कोविड वैक्सीन लगायी जायेगी. वहीं दूसरे चरण में फ्रंट लाईन वर्कर के तौर पर काम करनेवाले राजस्व, पुलिस एवं होमगार्ड से संबंधित अधिकारियोें व कर्मचारियोें के साथ ही स्वच्छता कर्मचारियोें का टीकाकरण किया जायेगा. इसके बाद चौथे चरण में हाईरिस्कवाले मरीजोें एवं 50 वर्ष से अधिक आयुवाले व्यक्तियोें तथा चौथे चरण शेष सभी लोगों के लिए यह वैक्सीन उपलब्ध करायी जायेगी. इस समय पहले चरण में शामिल रहनेवाले लोगों को टीका लगाने की तैयारी करने के साथ-साथ दूसरे चरण के लिए पंजीयन अभियान शुरू कर दिया गया है.

कोविशिल्ड में 10 एमएल व को-वैक्सीन में 20 एमएल दवाई

 हर मरीज को 0.5 एमएल का डोज लगेगा
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कोविशिल्ड वैक्सीन के वॉयल में 10 एमएल और को-वैक्सीन के वॉयल में 20 एमएल दवाई है. जिसमें से हर पात्र लाभार्थी को 0.5 एमएल दवाई का डोज लगाया जायेगा. यानी कोविशिल्ड के एक वॉयल से 20 तथा को-वैक्सीन के एक वॉयल से 40 लोगों को टीका लगाया जा सकेगा. ज्ञात रहे कि, अमरावती जिले में पहले चरण के तहत कुल 16 हजार 222 लोगों को कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगाया जाना है, और जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय के सुत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहली बार में ही जिले के लिए दवाई का भरपुर स्टॉक उपलब्ध कराया जा चुका है. ऐसे में टीकाकरण अभियान के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आयेगी.

 

shayamsundar-nikam-amravati-mandal

दोनों दवाईया एक जैसी, केवल कंपनी का फर्क

इस संदर्भ में जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम ने बताया कि, सीरम इन्स्टिटयूट व भारत बायोटेक कंपनी द्वारा बनायी गयी दवाईयोें के गुणधर्म व असर लगभग एक जैसे है. और इसमें कोई फर्क नहीं है. केवल अलग-अलग कंपनियों द्वारा बनाये जाने के चलते इनके नाम अलग-अलग है. सीएस डॉ. निकम ने बताया कि, सीरम इन्स्टिटयूट द्वारा बेहद बडे पैमाने पर कोविशिल्ड वैक्सीन का उत्पादन किया गया है. जिसकी तुलना में भारत बायोटेक द्वारा किया गया उत्पादन काफी कम है. ऐसे में जहां एक ओर कोविशिल्ड के 17 हजार डोज प्राप्त हुए है. वहीं को-वैक्सीन के केवल 2 हजार डोज ही आये है. सीएस डॉ. निकम के मुताबिक इस समय जिले में कोरोना वैक्सीन का जितना स्टॉक उपलब्ध है, उससे पहले चरण में सभी लाभार्थियों को वैक्सीन के दोनोें डोज देना पूरी तरह से संभव है.

Related Articles

Back to top button