
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४- कुर्हा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले अंजनवती के विदर्भ नाला क्षेत्र से अवैध रुप से रेत भरकर ले जा रहे दो ट्रैक्टर कुर्हा पुलिस ने जब्त किये.
मिली जानकारी के अनुसार अंजनवती गांव से बहने वाले विदर्भ नाला क्षेत्र को अवैध रेत तस्करों ने खोकला बनाना शुरु कर दिया है. कुर्हा पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर वर्दे को सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि विदर्भ नाले से रेत की अवैध रुप से ढुलाई की जा रही है. जिसके बाद कुर्हा पुलिस ने विदर्भ नाला परिसर में पहुंचकर ट्रैैक्टर नंबर एमएच 27/ एल 0690 व ट्राली नंबर एमएच 27/ एफ- 6924 से 1 ब्रास रेती सहीत 2 लाख 70 हजार रुपए व दूसरे ट्रैक्टर ट्राली नंबर एमएच 27/ आईयू-5230 से एक ब्रास रेती सहीत 2 लाख 70 हजार कुल 4 लाख 14 हजार रुपयों का माल जब्त किया. ट्रैक्टर चालकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया.