अमरावती/दि.२६ – स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने नांदगांव खंडेश्वर के शिवनी में अवैध रूप से रेती की तस्करी करनेवाले दो ट्रकों को पकडा. यहां मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम नांदगांव खंडेश्वर परिसर में गश्त लगा रही थीं. इस दौरान पुलिस को पता चला कि शिवनी मार्ग से अवैध रूप से बगैर रॉयल्टी के रेती की ढूलाई की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने शिवनी मार्ग पर नाकाबंदी करते हुए दो ट्रक पकड़े और ८ ब्रास रेती जब्त की. इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक व ८ ब्रास रेती समेत ३० लाख ४० हजार रुपयों का माल जब्त किया. कार्रवाई में पुलिस ने पिंपरी कलगा नेर में रहनेवाले प्रशांत तिरमारे, ओंकारखेडा के गोपाल काकडे को हिरासत में लिया. वहीं ट्रक मालिक गजानन खोडे फरार हो जाने से उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक शाम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई आशीष चौधरी, पुलिस कर्मी संतोष मुंदाने, रवि बावने, पुरुषोत्तम यादव, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे ने की.