अमरावतीमुख्य समाचार

दो ट्रक आपस में भीडे

एक ट्रक पलटी खा गया

  • फत्तेपुर फाटे के पास की घटना

  • मामुली घायल ट्रक चालक व क्लीनर फरार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के फत्तेपुर फाटे के पास राजस्थान से आ रहे ट्रक चालक का वाहन से संतुलन बिगड गया, जिसके कारण वहां से गुजर रहे वेस्ट बंगाल के ट्रक को टक्कर मारी. जिसमें राजस्थान का ट्रक पलटी खा गया. उस ट्रक में सवार चालक व क्लीनर मामुली रुप से घायल हुए, मगर घटना के बाद वे वहां से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार नागपुर की ओर से ट्रक क्रमांक एमएच ०४/ जीबी- ५९१९ तेजी से आ रहा था. दूसरी ओर सामने से ट्रक क्रमांक डब्ल्यू बी २३/डी-८०८८ गुजर रहा था. इस समय फत्तेपुर फाटे के पास महामार्ग के डिवायडर व पुल के बीच ढलान में राजस्थान के ट्रक चालक का देर रात के वक्त निंद के कारण ट्रक से संतुलन छुट गया और सामने से आ रहे वेस्ट बंगाल के ट्रक से जा टकराया. इतना ही नहीं तो ट्रक ढलाने में पलटी खा गया. जिसकी वजह से दूसरा ट्रक भी पुल की उस ढलान में फंसा. इस सडक दुर्घटना में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है. राजस्थान के ट्रक चालक व क्लीनर मामुली रुप से घायल हुए. परंतु घटना के बाद वे वहां से फरार हो गए. खबर मिलते ही नांदगांव पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर क्रेन के माध्यम से ट्रक को हटाकर महामार्ग का यातायात सूचारु किया.

Back to top button