महाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, वाहक की मौत, चालक घायल

खामगांव-नांदुरा मार्ग पर आमसरी गांव के पास की घटना

खामगांव/दि.17- तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक के चालक का नियंत्रण छूट जाने से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण दुर्घटना में दूसरे ट्रक के वाहक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. यह भीषण दुर्घटना सोमवार को तड़के 3 बजे के दौरान खामगांव-नांदुरा मार्ग पर आमसरी गांव के पास घटी थी.
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में मृत वाहक का नाम सूरत निवासी राहुल अभिमान पवार (22) है. बताया जाता है कि मृतक वाहक राहुल झीजे 04 एडब्ल्यु 0280 क्रमांक के ट्रक से नांदुरा की तरफ जा रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित हुए ट्रक क्रमांक एमएच 40-बीएल-7572 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गुजरात के ट्रक वाहक राहुल पवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. इस घटना के बाद दुर्घटना के लिए कारणीभूत रहा आरोपी ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. इस दुर्घटना के कारण खामगांव-नांदुरा मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया था. मामले की जांच जलंब पुलिस कर रही है.

Back to top button