अमरावतीमुख्य समाचार

दो दुपहिया आमने-सामने टकरायी

दो युवक गंभीर घायल

अमरावती/दि.१६-मोर्शी तहसील के शिरखेड पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले रिद्धपुर से तलेगांव रोड के ब्राम्हणवाडी दीवे गांव के पास मंगलवार की शाम दो दुपहिया में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों दुपहिया सवारों की हालत चिंताजनक बतायी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में रहनेवाला और तलेगांव दाभेरी की ईंटभट्टी पर काम करनेवाला गणेश कवडे यह अपनी दुपहिया से ईंटभट्टी से लौट रहा था. वहीं परतवाडा के गौरखेडा कुंभी में रहनेवाला प्रीतेश सदाशिवे अपनी दुपहिया नंबर एमएच-२७ बीएम-६१८५ से गांव की दिशा में लौट रहा था. तभी ब्राम्हणवाडा दीवे गांव के पास दोनों की दुपहिया आमने-सामने टकरा गयी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को मोर्शी उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.

Back to top button