ऐपे से भिडी दुपहिया, डॉक्टर की मौत
बुलढाणा/दि.12 – यहां से पास ही स्थित दुसरबीड शहर के बस स्थानक के निकट सडक किनारे लापरवाही से खडे किए गए ऐपे वाहन से दुपहिया भिडी जाने के चलते बुरी तरह घायल हुए स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत प्रभाकर ताठे की 10 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई. पता चला है कि, 9 अगस्त को अडगांव राजा में अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद डॉ. प्रशांत ताटे अपनी दुपहिया पर सवार होकर अपने घर जाने हेतु निकले थे. जो दुसरबीड में बसस्थानक के सामने एक ट्रक को ओवर टेक करने का प्रयास कर रहे थे. परंतु इसी चक्कर में रास्ते के दुसरी ओर सडक के किनारे खडे ऐपे वाहन से उनकी दुपहिया जा भिडी. इस हादसे में डॉ. प्रशांत ताटे गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए जालना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर 10 अगस्त को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉ. प्रशांत ताटे के परिवार में माता-पिता, पत्नी, बच्चे व भाई है.
उल्लेखनीय है कि, दुसरबीड स्थित बस स्थानक परिसर में बडे पैमाने पर वाहन अस्त व्यस्त ढंग से खडे किए जाते है. साथ ही सिंदखेड राजा व मेहकर मार्ग पर दोनों ओर से व्यापारियों ने बडे पैमाने पर अतिक्रमण कर रखा है. जिसकी वजह से यहां पर आए दिन सडक हादसे घटित हो रहे है.