मुख्य समाचारयवतमाल

बस से दो दुपहिया टकरायी

दो युवकों की मौत, दो घायल

यवतमाल/दि.१७ – जिले के दिग्रस-पुसद बायपास मार्ग पर शनिवार की दोपहर में दो दुपहिया रापनि की बस से भिड़ गयी. इस हादसे में एक बाईक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि दूसरे बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
यहां मिली जानकारी के अनुसार दिग्रस तहसील के देवनगर में रहनेवाला पवन गांवडे और रवि पुंडे सरकारी राशन दुकान से राशन लेकर मोटरसाइकिल नंबर एमएच-२९ बीएम-४२३४ से लौट रहे थे. तभी बायपास मार्ग पर उनकी दुपहिया बस नंबर एमएच-२० बीएल-२५२७ परभणी-चंद्रपुर बस से पीछे से जा टकरायी. इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. वहीं इसी समय दुपहिया नंबर एमएच-३८ वाय-६४३९ भी बायपास मार्ग पर उसी बस से सामने से टकरा गयी. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है. वहीं मृतक दोनों युवकों के शव भी दिग्रस ग्रामीण अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है. मामले की जांच दिग्रस थाने के थानेदार सोनाजी आमले कर रहे है.

Back to top button