मुख्य समाचारवाशिमविदर्भ

मुरुम के ढेर से दुपहिया भिडी, युवक की मौत

वाशिम/दि.12 – यहां से पास ही स्थित मेडशी के निकट अकोला-वाशिम बायपास पर रास्ते के निर्माण हेतु डाले गए मुुरुम के ढेर से भिडकर एक दुपहिया सवार युवक की मौत हो गई. यह घटना 11 अगस्त की सुबह उजागर हुई.
जानकारी के अनुसार जउलका रेल्वे में रहने वाले गोपाल साधुराम घोंगडे (36) विगत 8 दिनों से वाकलवाडी गांव में रहकर अपने रिश्तेदार के खेत में कीटनाशक दवाओं की फवारणी का काम कर रहा था. जिसे पूरा करने के बाद 10 अगस्त को वह अपनी दुपहिया एमएच-37/एस-6496 पर सवार होकर वाकलवाडी से जउलका जाने निकला. निकला परंतु शाम के वक्त मेडशी के पास अकोला-वाशिम बायपास मार्ग पर आवाजाही के लिए बंद किए गए रास्ते पर डाले गए मुुरुम के ढेर से उसकी दुपहिया जाकर टकरा गई. इस हादसे में बूरी तरह घायल हो जाने की वजह से गोपाल घोंगडे की मौके पर ही मौत हो गई.

Back to top button