
-
वलगांव पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती/दि.२७- अमरावती जिले के वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले शिराला-पुसदा मार्ग पर रविवार की देर शाम ९ बजे के करीब भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मोपेड नंबर एमएच-२७ बीसी-८१६२ यह पुसदा से शिराला की दिशा में जा रही थीं. तभी मोटरसाइकिल नंबर एमएच-२७ एयू-५८०६ यह चांदूरबाजार से अमरावती की दिशा में जा रही थी. शिराला पुसदा मार्ग पर मंगेश अजमिरे के खेत के समीप रोड के पास दोनों वाहनों में आमने सामने भीषण टक्कर हो गयी. हादसे में चांदुरबाजार पुलिस थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल वसंता जाधव, ५२ वर्षीय राज गायकवाड, और ३५ वर्षीय गौतम नागोराव वानखडे नामक युवक की मौत हो गई. वलगांव पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए इर्विन अस्पताल में रेफर किया है. हादसे के बाद इस मार्ग की यातायात प्रभावित हुई थीं. जिसे पुलिस ने सुचारू किया है. मामले की जांच वलगांव पुलिस कर रही है.