![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/06/accident-4.jpg?x10455)
अकोला /९ मई- बोरगांव मंजू थाना अंतर्गत वणी रंभापुर आज सुबह कार की टक्कर मे टु व्हिलर चालक की मृत्यु हो गई. हादसे में मृत ५२ वर्षीय राजू रामकृष्ण सोनेकर पंजाबराव कृषी विद्यापीठ में कार्यरत था. रात की ड्यूटी कर लौट रहा था. सामने से आती कार ने उनके वाहन को जोरदार ठोस मार दी. जिसमें सोनेकर की मौत हो गई. पुलिस ने कार एमएच १९ सीयू ०२९७ के चालक के विरूध्द अपराध दर्ज किया है. आगे जाँच ठाणेदार संजय खंदाडे के मार्गदर्शन में चल रही है.
////////////