अमरावतीमुख्य समाचार

हादसे में दुपहिया सवार की मौत

वायगांव फाटे की घटना

अमरावती/दि.२८-जिले के टाकरखेडा संभू क्षेत्र में डिवायडर नहीं दिखाई देने से ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे पीछे से आ रही दुपहिया ट्रक से जाकर टकरा गयी. इस हादसे में दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह हादसा रविवार की सुबह १० बजे घटित हुआ. हादसा अमरावती-परतवाडा मार्ग के वायगांव मार्ग पर हुआ. हादसे में मृत दुपहिया सवार का नाम विजय किसनसिंग चव्हाण बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार वलगांव से आष्टी की दिशा में ट्रक नंबर एमएच-२७ बीएक्स-०६४५ यह जा रहा था. वहीं ट्रक के पीछे विजय किसनसिंह चव्हाण अपनी दुपहिया नंबर एमएच-२७ सीक्यू-७२७५ से आ रहाथा. वायगांव फाटे के पास पहले डिवायडर पर सफेद पट्टीयां नहीं रहने से ट्रक चालक को डिवायडर नहीं दिखा. लेकिन अचानक डिवायडर नजर आने पर ट्रक चालक ने जोरदार ब्रेक मारा. इसी समय पीछे से आ रही दुपहिया ट्रक से जा टकरायी. जिसमें दुपहिया सवार विजय की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button