अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

तेज रफ्तार कार की टक्कर से दुपहिया सवार की मौत

खामगांव-चिखली मार्ग पर हुआ हादसा, एक गंभीर

खामगांव /दि.5- तेज रफ्तार कार द्बारा सामने से जोरदार टक्कर मारे जाने के चलते दुपहिया पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. यह हादसा बुधवार की शाम 5 बजे खामगांव चिखली मार्ग पर अंतरज गांव के पास घटित हुआ. जिसके चलते कुछ समय तक इस रास्तें पर यातायात बाधित हुआ था.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नरेश पांडुरंग चव्हाण (22, अंतरज) नामक युवक अपने दादा कचरु परबत चव्हाण (80) को साथ लेकर अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-28/एएल-9169 पर सवार होकर खेती के काम निपटाने के बाद अपनी घर की ओर जा रहा था. वहीं दुसरी दुपहिया पर उसका एक मित्र सवार होकर साथ चल रहा था. इसी समय विपरित दिशा से आ रही कार क्रमांक एमएच-28/बीक्यू-9283 ने तेज रफ्तार ढंग से इन दोनों दुपहिया वाहनों को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में नरेश चव्हाण की मौके पर की मौत हो गई. वहीं दुसरी दुपहिया पर सवार मुन्ना रमेश चव्हाण नामक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. इस मामले में कचरु चव्हाण द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर खामगांव ग्रामीण पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button