अमरावतीमुख्य समाचार

ट्रक के नीचे आने से दुपहिया सवार की मौत

मृतक शेख इमरान बडनेरा रेलवे में कार्यरत था

  • हाईवे पर सोनोरी गांव के पास आज सुबह हुई दुर्घटना

मुर्तिजापुर/प्रतिनिधि दि.28 – राष्ट्रीय महामार्ग पर ग्राम सोनोरी के पास सिकुडे पुलिया पर हुई दुुर्घटना में दुपहिया सवार की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई. यह घटना आज सोमवार को सुबह 7 बजे घटीत हुई. शेख इमरान शेख रहमान (32, काटेपुर्णा) यह मृतक का नाम है. मृतक शेख इमरान यह बडनेरा रेलवे में नौकरी करता था. आज सुबह मुर्तिजापुर से मेल पकडने वह दुपहिया पर रोज की तरह रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में सडक दुर्घटना में उसकी मौत हो गई.
तहसील में दुर्घटना की श्रृंखला शुरु ही है. दुर्घटना का प्रमाण बढ चुका है. दूसरे दिन ही दुपहिया सवार की मौत होने की घटना घटीत हुई है. आज सोमवार को सुबह 7 बजे के दौरान काटेपूर्णा निवासी शेख इमरान यह अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच 30/एडब्ल्यू 5837 पर मुर्तिजापुर में आ रहा था तब अकोला की दिशा में जाने वाले ट्रक क्रमांक एमपी/एचएस 4944 का अचानक टायर फुटने से ट्रक रास्ते में पल्टी खा गया. तब पीछे से आने वाले एमएच 04/सीजी 5087 नंबर के ट्रक ने सामने के ट्रक को तत्काल ओवरटेक करने का प्रयास किया. किंतु यह ट्रक शेख इमरान की दुपहिया पर जाकर पलटी खा गया. उसके नीचे दबकर शेख इमरान की घटनास्थल पर मौत हो गई. शेख इमरान यह बडनेरा में रेलवे में नौकरी पर है. ड्युटी पर जाने के लिए वह मुर्तिजापुर में आता था और यहां से मेल में बडनेरा जाता था. उसका दो वर्ष पहले ही विवाह हुआ था. किंतु काल ने उसपर बीच रास्ते पर ही घात कर दिया. इस बीच कुछ समय राष्ट्रीय महामार्ग पर यातायात प्रभावित हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही वंदेमातरम आपातकालीन दल काटेपुर्णा व मुर्तिजापुर तथा वंचित आघाडी आपातकालीन मुर्तिजापुर ने घटनास्थल पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए यहां के लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल में लाया.

Related Articles

Back to top button