अमरावतीमुख्य समाचार

दुपहिया चुराकर बिक्री के लिए जा रहे युवक को पकडा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.६ – एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल चुराकर बिक्री के लिए ले जा रहे युवक को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस टीम ने हिरासत में लिया. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा की टीम दर्यापुर परिसर में गश्त लगा रही थीं. इस दौरान शिंगणवाडी में रहनेवाला निलकंठ कलस्कर एक बगैर नंबरवाली दुपहिया बिक्री के लिए दर्यापुर की दिशा में जाने की गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद दर्यापुर बस स्टॉप परिसर में अपराध शाखा की टीम ने जाल बिछाकर उसे हिरासत में लिया. उसके पास दुपहिया के दस्तावेजों की पड़ताल करने पर उसने टालमटोल जवाब दिए. जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने दुपहिया का नंबर एमएच-२७ एएन-७८१८ बताया और वह दुपहिया अमरावती के गुलशन टॉवर से चुराने की बात कबूल की. जिसके बाद पुलिस ने नीलकंठ कलस्कर को हिरासत में लेकर दुपहिया जब्त की. आरोपी का रिकार्ड छानने पर वह तडीपार होने की बात सामने आयी. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हरिबालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक आशिष चौधरी, एपीआई संतोष मुंदाने, पुलिस कर्मी रविंद्र बावणे, पुरूषोत्तम यादव, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे ने की.

Back to top button