अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२० – नांदेड निवासी बलिराम उर्फ बली पंडित तिडके नामक वाहन चोर बडनेरा के पुराने बायपास पर मिले वह काम कर आसपास के वाहनों पर नजर रखता था और मौका देखते ही हाथ साफ करने के बाद वाहन चुराकर वह सीधे अकोला ले जाकर वहां रख देता था. दो दिन पहले बुधवार 17 जनवरी को इरशाद अहमद रऊफ खान की होंडा शाईन मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/सीक्यु-8599 यह बलिराम तिडके ने चुराई थी और उसे अकोला ले जाकर रख दिया था. यह बात बडनेरा पुलिस के डीबी स्क्वाड के निदर्शन में आते ही उन्होंने सबसे पहले बलिराम तिडके को वाहन चोरी के संदेह पर गिरफ्तार किया और उसके निशानदेही पर अकोला जाकर वहां से दुपहिया जब्त की. यह कार्रवाई बडनेरा के पीआई वंजारी, दुय्यम निरीक्षक पुसाटे के मार्गदर्शन में एएसआई गजानन बोरवार, मंगेश परिमल, जावेद पटेल, मनीष यादव आदि ने की.