अमरावतीमुख्य समाचार

दुपहिया चोर पुलिस हत्थे चढा

सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 –  शहर में दुपहिया चोरी की घटनाएं बढ गई है. इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कडी जांच प्रक्रिया आरंभ की गई है. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर हाल ही में कोतवाली पुलिस ने अंबागेट परिसर से दुपहिया चोर को हिरासत में लिया है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार 8 जून को कैलास नगर में रहने वाले चेनत घुरडे ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी एक्टीवा दुपहिया नंबर एमएच 27/सीई-0599 यह गुलशन टॉवर स्थित एक्सीस बैेंक के सामने खडी कर शाह हॉस्पिटल में गया था. अस्पताल से लौटने के बाद वहां पर गाडी नहीं दिखाई दी. इधर-उधर तलाशने पर भी गाडी नहीं दिखाई दी. जिसके बाद धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया. सिटी कोतवाली पुलिस की टीम इस मामले की जांच में जुट गई तभी गुप्त सूचना मिलने व सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने अंबागेट में किराये से रहने वाले गौरव भीमानी को हिरासत में लिया. उसके पास से एक्टीवा नंबर एमएच 27/सीई-0599 व अन्य दो मोटरसाइकिल नंबर एमएच 31/एफएच -0753, होंडा शाइन नंबर एमएच 27/एएन-0320 सहित 90 हजार रुपयों का माल जब्त किया. आरोपी को 11 जून तक पीसीआर में रखा गया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, राजापेठ एसीपी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, दुय्यम पुलिस निरीक्षक विवेक राउत के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरिक्षक सुदाम आसोरे, नारमोडे, अब्दुल कलाम अब्दुल कदीर, सागर ठाकरे, अमोल यादव, विनोद मालवे, इमरान अनवर खान ने की.

Related Articles

Back to top button