बुलढाणामुख्य समाचार

पत्नी को लाने जा रहे दुपहिया सवार की हादसे में मौत

बुलढाणा/दि.8 – लोणार तहसील अंतर्गत देउलगांव कुंडपाल में अपनी पत्नी को खेत से वापिस लाने हेतु जा रहे व्यक्ति की सडक हादसे में मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त माधव मारोती खोमने (43) के तौर पर हुई है. जो अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच 28/एवाय-6721 पर सवार होकर अपनी पत्नी को खेत से वापस लाने हेतु जा रहा था, लेकिन रास्ते पर अचानक आए मोड पर वह अपनी दुपहिया की रफ्तार को नियंत्रित नहीं कर पाया. जिसके चलते दुपहिया वाहन सीधे सडक किनारे स्थित पेड से जा भिडा और इस हादसे में माधव खोमने की मौके पर ही मौत हो गई.

Back to top button