अमरावतीमुख्य समाचार

दर्यापुर पेट्रोल पंप चौक पर ट्रक की चपेट में आने से दुपहिया सवार महिला की मौत

बाल-बाल बची पति की जान

  • रास्ते का अधूरा निर्माणकार्य हादसे का काल

  • ट्रक चालक की गिरफ्तारी को लेकर रिश्तेदारों ने थाने में मचाया हंगामा

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.२७ – शहर में राज्यमहामार्ग का निर्माणकार्य चल रहा है. लेकिन यह निर्माणकार्य बीते कुछ दिनों से अधूरी अवस्था में है. जिसके चलते यहा पर छोटे-मोठे हादसे सामने आ रहे है. आज शहर के पेट्रोल पंप पर ट्रक की चपेट में आने से दुपहिया सवार महिला की मौत हो गई. इस हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. हादसे के बाद गुस्साई भीड ने ट्रक पर पथराव करते हुए ट्रक के सामने के शिशे तोड दिये. जिसके बाद मृत महिला के रिश्तेदारों ने दर्यापुर पुलिस थाना पहुंचकर ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा किया. वहीं पीआई प्रथमेश आत्राम के साथ तु तु मैं मैं होने की बात सामने आयी है.
मिली जानकारी के अनुसार जोगर्डा निवासी स्वप्नील काकड (30) व उसकी पत्नी रोहीनी काकड (27) मोटर साइकिल नंबर एमएच 27 4590 से दर्यापुर ने काम के सिलसिले में जा रहे थे. इसी बीच पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद जैसे ही स्वप्नील और उसकी पत्नी मोटर साइकिल लेकर बाहर निकले तो पेट्रोल पंप नजदिक का रास्ते का अधूरा निर्माणकार्य होने से स्वप्नील का मोटर साइकिल पर से नियंत्रण छूट गया और मोटर साइकिल फिसल गई. इसी समय वहा से ट्रक नं. एमएच 31 सीबी 1912 आ रहा था. जिसकी चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार रोहिणी काकड की मौत हो गई. वहीं स्वप्नील काकड गंभीर रुप से घायल होने से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक छोडकर फरार हो गया. घटनास्थल पर भीड इकठ्ठा होने पर पुलिस कर्मचारी भी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने महिला के शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं ट्रक को कब्जे में लाकर थाने में लाया. जिस महिला की हादसे में मृत्यु हुई उस महिला के रिश्तेदारों ने दर्यापुर पुलिस थाने में पहुंचकर हंगामा मचाना शुरु किया. इस समय मृत महिला के रिश्तेदारों ने फरार ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. जिससे कुछ देर के लिए यहा का माहौल तनावपूर्ण हो गया था. दर्यापुर पुलिस ने मामला दर्ज करने फरार ट्रक चालक की तलाश आरंंभ कर दी है.

Related Articles

Back to top button