अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

खडे बस्ते टकराई दुपहिया, युवक की मौत

खामगांव/दि.17 – यात्री उतारने हेतु सडक के किनारे खडी बस से एक तेज रफ्तार दुपहिया की टक्कर हो गई. जिसके चलते दुपहिया सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा रविवार की दोपहर 12.30 बजे खामगांव-बुलढाणा मार्ग पर वाघली फाटे के निकट घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक खामगांव डिपो की रापनि बस क्रमांक एमएच-40/एन-9896 कवडगांव से खामगांव की ओर आ रही थी और वाघली फाटे के निकट यात्रियों को उतारने व लेने हेतु सडक किनारे रुकी थी. इसी समय दुपहिया क्रमांक एमएच-12/एफटी-9963 पर तेज रफ्तार तरीके से आ रहा युवक अपने वाहन सहित बस से पीछे से जा भिडा. इस हादसे में अनिल विष्णू राठोड (रेलधारेल, जि. अकोला) की मौके पर ही मौत हो गई.

Back to top button