एक व्यक्ति को दो महिलाओं ने बताया अपना पति
एक ने मंदिर में शादी का किया दावा, दूसरी ने बॉन्ड पेपर पर लिखकर शादी करने की बात कही
* दोनों महिलाएं दो अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र की निवासी
* आपसी झगडे का मामला तीसरे थाने में हुआ दर्ज
अमरावती /दि.30– अमरावती शहर पुलिस के सामने एक बेहद अजिबों गरीब मामला आया हुआ है. जिसमें गाडगे नगर व फ्रेजरपुरा परिसर में रहने वाली दो महिलाएं गाडगे नगर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति को अपना पति बताते हुए उस पर अपना दावा कर रही है. साथ ही इन दोनों महिलाओं के बीच इसी मुद्दे को लेकर आये दिन कोतवाली व फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में मारपीट व झगडे होते रहते है. जिसे लेकर दोनों थानों में शिकायत दर्ज होती रहती है. इन दोनों महिला में आज दोपहर भी कोतवाली थाना क्षेत्र में मारपीट व झगडे वाली स्थिति बनी. जिसके चलते दोनों एक बार फिर कोतवाली पुलिस थाने पहुंच गई. इन दोनों महिलाओं के बीच आये दिन होने वाले इन झगडों के चलते पुलिस भी काफी हैरान परेशान है कि, आखिर इस मामले की निपटारा कैसे किया जाये.
जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला द्वारा दावा किया जाता है कि, उसने गाडगे नगर परिसर में ही रहने वाले व्यक्ति के साथ मंदिर में विवाह किया था. वहीं फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली महिला के मुताबिक उसने उसी व्यक्ति के साथ बॉन्ड पेपर पर लिखकर विवाह किया था. इन दोनों महिलाओं द्वारा एक ही व्यक्ति को अपना पति बताते हुए अक्सर ही आपस में झगडा किया जाता है और इन तीनों के झगडे अक्सर ही कोतवाली थाना क्षेत्र में ही घटित होते है. जबकि दोनों में से किसी भी महिला का निवास कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नहीं है. ऐसे में कोतवाली पुलिस को नाहक ही इस मामले में अपनी माथाफोडी करनी पडती है.