मुख्य समाचारविदर्भ

गडचिरोली में बाघ के हमले में दो महिलाओं की मौत

गडचिरोली/प्रतिनिधि दि.10 – बीडी बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले तेंदूपत्ता तोडने के लिए जंगल में गई दो महिलाओं पर बाघ ने हमला कर उन्हें जान से मार डाला. यह दोनों घटनाएं गडचिरोली शहर से 10 किलोमीटर के परिसर में रहने वाले दो अलग अलग गांव के पास जंगल में आज सोमवार को सुबह घटीत हुई.
कल्पना दिलीप चुधरी (37, महादवाडी) व सिंधु दिवाकर मुनघाटे (63, कुर्‍हाडी) यह मृत महिलाओं के नाम है. गडचिरोली जिले में फिलहाल तेंदूपत्ता कटाई का मौसम शुरु है. ग्रीष्मकाल के एक से डेढ महिना चलने वाले इस मौसम में ग्रामीण क्षेत्र का मजदूर वर्ग जंगल से तेंदूपत्ता तोडकर लाते है. संबंधित ठेकेदार से उन्हें इकट्ठा किये गए तेंदूपत्ते के प्रमाण में मुआवजा मिलता है. किंतु हाल ही में चंद्रपुर जिले के ताडोबा के जंगल के बाघ गडचिरोली जिले में स्थलांतरित होने से बाघों के हमले बढ चुके है.

Back to top button