मुख्य समाचार

गरजदरी के झरने में डूबने से दो युवकों की मौत

दोनों युवक कापुसतलणी के तायडे परिवार के

परतवाड़ा/दि.१४- पर्वत की तलहटी पर बसे अंजनगांव तहसील के गरजदरी झरने के कुंड में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार की शाम में सामने आयी है. मृतक युवकों के नाम आकाश तायडे और नीलेश रामराव तायडे बताए गए है. दोनों कापुसतलणी में रहनेवाले बताए जा रहे है. मिली जानकारी के अनुसार कापुसतलणी के कुछ युवक सैर सपाटे के लिए जाने की जानकारी मिली है. लॉकडाउन के दौर में पर्यटकों को प्रवेशबंदी होने पर भी लोग सैर सपाटे के लिए निकल रहे है. कापुसतलणी के यह युवक भी सैर सपाटे के लिए गए थे. तभी यह दर्दनाक घटना घटित हुई है. खबर लिखे जाने तक शव नहीं मिल पाए है. अंजनगांव पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है. वहीं रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया है. रात के अंधेरे में अंजनगांव पुलिस व कुछ गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दोनों के शव ढूंढने का प्रयास किया . लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है.

Back to top button