अमरावतीमुख्य समाचार

कार हादसे में दो युवकों की मौत

कुर्हा के नजदीक हुआ हादसा

अमरावती/दि.२ – अमरावती से आर्वी की दिशा में जा रही कार का कुर्हा के नजदीक हादसा हुआ. इस भीषण हादसे में मिलिंद पिंपळकर(32) नागपुर व भुषण चाफले(24) नादंपूर(आर्वी) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार भूषण चाफले व उसके जीजाजी मिलिंद पिंपलकर दोनों अमरावती में कार नंबर एमएच-३२ एएच-५६१७ से दादाजी के लिए ब्लड की थैलियां लेने के लिए आए थे. यहां से वापस लौटते समय कुर्हा से दो किमी दूरी पर डांगे के खेत के पास नाले के उपर से तेज रफ्तार कार सीधे खेत में घुस गई. जिसमें दोंनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कुर्हा पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. इसके बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. मामले की जांच कुर्हा के पुलिस निरीक्षक ईश्वर वर्गे व उनकी टीम कर रही है.

Back to top button