महाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो युवकों की लू से मृत्यु

विवाह में नाचे और सदा के लिए सो गए

बार्शीटाकली/दि.17– पूरे विदर्भ में लू का प्रकोप जारी है. तेज धूप के कारण दोपहर में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रखा है. इस बीच बार्शीटाकली से खबर आई है कि लू लगने की वजह से दो नवजवानों की मृत्यु हो गई. दो युवक शादी में दोपहर की तपती धूप में बारात के साथ नाच रहे थे. उन्हें लू लग गई और वे सोए ही रह गए.
तहसील में चर्चा है कि उन्हें धूप का जोरदार झटका लगा और उनकी मौत हो गई. 14 मई को रेडवा निवासी उमेश पवार गांव में ही शादी के समय बारात में कड़ी धूप में नाच रहा था. अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. वह घर गया और सो गया. फिर नहीं उठा. दूसरी घटना में मोझरी में बारात ले गया वीनेश तुकाराम पवार भी कड़ी धूप में बारात में नाचा और तबियत बिगड़ी. पेट दर्द, बदन दर्द, मचलाहट हुई. उसका प्राथमिक इलाज डॉक्टर के पास कराया गया. किन्तु जब रात में घर जाकर सोया तो नींद में ही उसकी मौत हो गई.

Back to top button