अमरावतीमुख्य समाचार

दो युवक नाले में आयी बाढ के पानी में बहे

खारतलेगांव की घटना

  • रेस्क्यू टीम ने आरंभ की तलाशी

टाकरखेडासंभू/दि.१८– जिले में रविवार को बारिश ने कहर बरपाने का काम किया है. बारिश से नदी नालों में बाढ़ आ गयी. नाले में आयी बाढ में खारतलेगांव के दो युवक बह गए. जिनके नाम प्रवीण गुडधे और निरंजन गुडधे बताया गया है. यह घटना रविवार की दोपहर ४ बजे के आस-पास की बतायी जा रही है. वहीं पता चला है कि दोनों युवक रिश्ते में चचेरे भाई है. दोनों धामोरी गांव में शादी समारोह के लिए गए थे. शादी से लौटने के बाद वे खारतलेगांव बस स्टॉप पर उतरे और वहां से पैदल गांव की दिशा में जा रहे थे. तभी बस स्टॉप के नजदीक से बहनेवाले पुल पर से बारिश का पानी उफान से बहने लगा था. फिर भी दोनों ने वहां से गुजरने का प्रयास किया, लेकिन पानी उफान पर रहने से दोनों बह गए. जिसके बाद गांव में खलबली मच गयी. जानकारी मिलते ही तहसीलदार नीता लबडे सहित रेस्क्यू टीम गांव में पहुंच गयी. दोनों युवकों की खोजबीन रेस्क्यू टीम ने आरंभ कर दी है. खबर लिखे जाने तक दोनों का पता नहीं चल पाया था. प्रवीण और निरंजन दोनों भी शादीशुदा होने की बात पता चली है.

Related Articles

Back to top button