अमरावतीमुख्य समाचार

ट्रैवल्स बस में अवैध रूप से गांजा लेकर जा रहे दो युवकों को पकडा

गाडगेनगर थाने के डीबी टीम की कार्रवाई

अमरावती/दि.२६ – गाडगेनगर डीबी टीम ने शुक्रवार की शाम में अवैध रूप से ट्रैवल्स बस में गांजा लेकर जा रहे दो युवकों को दबोचने में सफलता हासिल की है.
मिली जानकारी के अनुसार डीबी स्कॉड टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मोर्शी रोड के वेलकम टी पाईंट के पास खड़ी रहनेवाली ट्रैवल्स बस से अवैध रूप से गांजा ले जाया जा रहा है. जिसके बाद डीबी टीम घटनास्थल पहुंची. इस दौरान वहां दो युवक संदिग्ध रूप से घुमते हुए दिखाई दिए. दोनों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पूछताछ जारी की. दोनों ने पुलिस को अपना नाम बतलाया. इनमें एजाज खान छोटे खान व शेख नय्यर शेख भुरू का समावेश रहा. पुलिस ने जब एजाज खान के हाथ में रखी बैग को जांचा तो उसमें एक ही आकारवाले पांच पैकेट मिले. जिसमें गीला गांजा था. इसके बाद पुलिस ने १० किलो १८१ ग्राम वजन का मूल्य १ लाख १८०० रुपयों का गांज जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, उपायुक्त शशिकांत सातव, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी धुमाल के मार्गदर्शन में गाडगेनगर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले, डीबी टीम के शेखर गेडाम, दाऊ देशमुख, रोशन वर्हाडे, उमेश भोपते, चालक पांडूरंग बुधवंत ने की.

Related Articles

Back to top button