मुख्य समाचार

कार से देशी शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को पकडा

कार सहित २ लाख २१ हजार रुपए का माल जब्त

  • ग्रामीण पुलिस अधिक्षक के विशेष टीम की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.४ – जिले के चांदुर बाजार थाना क्षेत्र से अवैध रुप से कार से देशी शराब की तस्करी करने वाले दो युवकों को ग्रामीण पुलिस अधिक्षक की टीम ने नाकाबंदी कर हिरासत में लिया. मिली जानकारी के अनुसार अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि चांदुर बाजार क्षेत्र से अवैध रुप से शराब की तस्करी की जा रही है. इस सूचना के आधार पर ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम ने चांदुर बाजार परिसर में नाकाबंदी कर रखी थी. ४ सितंबर की सुबह पुलिस ने कार नंबर एमएच ४३/सी ४३८३ को रोका और तलाशी ली. इस समय कार में संजीवनी देशी शराब की ६ पेटिया बरामद की गई. इसके बाद पुलिस ने कार सहित शराब कुल २ लाख २१ हजार रुपए का माल जप्त कर शिरजगांव बंड निवासी निलेश साबले व हेमंत रावडे को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक हरिबालाजी एन के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक अजय आखरे, सहायक पुलिस निरीक्षक दिपक वलवी, पुलिस नायक रqवद्र बावणे, सैयद अजमत, स्वप्नील तंवर, पंकज फाटे, चांदुर बाजार पुलिस थाने के शंकरलाल कास्देकर, भूषण पेटे, सचिन डुकरे, अंकुश देशमुख, महिला पुलिस कांस्टेबल नसिमा, चालक वसिम शहा ने की.

Related Articles

Back to top button