महाराष्ट्रमुख्य समाचार

तुलजा भवानी मंदिर प्रशासन का यू टर्न

परिधान संबंधी नियम रद्द

तुलजापुर/दि.19- साढे तीन शक्तिपीठ में एक पूर्ण शक्तिपीठ श्री तुलजाभवानी देवी मंदिर में अंग प्रदर्शक कपडे परिधान करनेवाले श्रद्धालुओं को ‘नो एंट्री’ दी गई थी. मंदिर परिसर में जगह-जगह फलक लगाए गए थे. किंतु संस्था ने गुरुवार शाम को ही यह नियम पीछे ले लिया. देवी के दर्शन हेतु देश के कोने-कोने से भाविक आते हैं. इसके पहले दर्शन हेतु कपडे परिधान के बारे में कोई नियम या बंधन नहीं था. ड्रेसकोड के बारे में गुरुवार को फलक लगाए गए थे वह सभी बोर्ड हटा दिए गए है.

* मंदिर प्रबंधक का कहना
मंदिर की शालिनता कायम रखने श्रद्धालुओं के परिधान के बारे में मौखिक निर्णय किया गया था. ऑनरिकॉर्ड ऐसा कोई निर्णय नहीं होने से कोई भी पाबंदी लागू नहीं है.
– सौदागर तांदले,
तहसीलदार व मंदिर प्रबंधक

Back to top button