बंदीजनों के पुनर्वसन में महत्वपूर्ण भुमिका निभायेगा ‘उडान’
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का कथन
-
सेंट्रल जेल में कौशल्य विकास व बिक्री केंद्र का किया शुभारंभ
अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – जेल में बंद बंदीजनों के कला-कौशल्य को प्रोत्साहन देने के साथ ही उन्हें सकारात्मकता की तरफ मोडते हुए उनमें सुधार तथा उनके पुनर्वसन में ‘उडान’ उपक्रम बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. इस आशय का विश्वास राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा व्यक्त किया गया.
अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में ‘उडान’ उपक्रम अंतर्गत कौशल्य विकास व बिक्री केंद्र का शुभारंभ पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों हुआ. इस अवसर पर वे अपने विचार व्यक्त कर रही थी. इस समय पूर्व राज्यमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील, विधायक सुलभा खोडके व बलवंत वानखडे, जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख, महापौर चेतन गावंडे, जिप उपाध्यक्ष विठ्ठलराव चव्हाण, सभापति पूजा आमले, बालासाहब हिंगणीकर, सुरेश नीमकर, जयंत देशमुख, जिलाधीश शैलेश नवाल तथा कारागार अधिक्षक रमेश कांबले आदि उपस्थित थे.
बता दें कि, कारागार के बंदीजनों के कलागुणों व कौशल्य का विकास करने हेतु विविध उपक्रम चलाये जाते है. जिनसे कई सुंदर वस्तुओं व कलाकृतियों की निर्मिती होती है. इन वस्तुओं की बिक्री हेतु यह केंद्र उपलब्ध कराया गया है. सर्जनशिलता को प्रोत्साहित करते हुए सकारात्मकता की ओर आगे बढना इस उपक्रम का मुख्य उद्देश्य है. इस नाविण्यपूर्ण योजना के तहत करीब 50 लाख रूपयों की निधी से यह केंद्र स्थापित किया गया है. जहां बंदीजनों द्वारा निर्मित विविध वस्तुएं बिक्री हेतु उपलब्ध है.