अमरावतीमुख्य समाचार

निंभोरा रेलवे क्रॉसिंग पर उडानपुल व भूमिगत मार्ग का होगा निर्माण

सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से 48 करोड रेल मंत्री ने किए मंजूर

* प्रारुप की मंजूरी बाबत मनापा आयुक्त के कक्ष में महारेल अधिकारियों के साथ हुई बैठक
अमरावती/दि.1- सांसद नवनीत राणा के अथक प्रयासों से और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विशेष सहयोग से मंजूर हुए व विधायक रवि राणा व्दारा प्रस्तावित किए निंभोरा के सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय के पास के रेलवे क्रॉसिंग पर 48 करोड की लागत से उडानपुल व भूमिगत मार्ग को मंजूरी मिलने पर आज इस प्रारुप को मंजूरी देने के लिए मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के कक्ष में महारेल अधिकारी, मनपा अधिकारी व युवा स्वाभिमान के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई.
अमरावती-बडनेरा रोड स्थित निंभोरा के सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय के पास रेलवे क्रॉसिंग पर विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए उडानपुल व भूमिगत मार्ग के निर्माण करने की मांग सांसद नवनीत राणा व्दारा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की जा रही थी. इन दोनों मंत्रियों के सहयोग से इस कार्य को मंजूरी मिली है और 48 करोड रुपए केंद्र व्दारा मंजूर किए गए है. विधायक रवि राणा के निर्देश पर मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने महारेल अधिकारियों के साथ अपने कक्ष में बैठक लेकर इस प्रारुप को मंजूरी देने के लिए चर्चा की. निंभोरा के सिपना कॉलेज के पास का रेलवे क्रॉसिंग फाटक हमेशा के लिए बंद कर वहां भूमिगत मार्ग व उडानपुल का निर्माण किया जाएगा. 48 करोड रुपए के इस विकास प्रारुप को मंजूरी देने के साथ ही वहां की भूमि संपादित करने व अन्य तकनीकी बातों की पूर्तता के लिए विधायक रवि राणा के निर्देश पर यह बैठक ली गई. बैठक में मनपा के शहर अभियंता इकबाल खान, कार्यकारी अभियंता रविंद्र पवार, नगर रचना विभाग के सहायक संचालक वाघाडे, महाजन, संपत्ति अधिकारी खडेकार, महारेल के अभियंता लोखंडे, युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, सचिन भेंडे, सुमति ढोके, नितिन बोरेकर, आशीष गावंडे, उमेश ढोने, अविनाश काले, अजय मोरय्या, मिलिंद कहाले, शुभम उंबरकर, सचिन सोनोने, अजय बोबडे, ललित पीवाल, निखिल वावगे, धनंजय लोणारे, अनुराग बोरकर आदि उपस्थित थे. बैठक में इस प्रारुप को मंजूरी देकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरु करने के निर्देश मनपा आयुक्त ने संंबंधितों को दिए.

Related Articles

Back to top button