महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अपनी पत्नी के नाम पर घोटाले करते है उध्दव ठाकरे

भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने लगाया आरोप

मुंबई/दि.16- गत रोज मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा शिवसेना के दशहरा सम्मेलन के अवसर पर किये गये भाषण को लेकर अब आलोचना व आरोप का दौर शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील तथा आशिष शेलार के बाद अब भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने भी सीएम उध्दव ठाकरे के भाषण को लेकर टीका की है. साथ ही यह भी कहा है कि, यदि सीएम उध्दव ठाकरे अपनी पत्नी के नाम पर घोटाला करेंगे और इस जरिये प्राप्त पैसे को बेनामी कंपनियों में निवेश करेंगे, तो उन्हें इसका जवाब राज्य की साढे 12 करोड जनता को देना ही होगा.
बता दें कि, गत रोज सीएम ठाकरे ने सोमय्या की अप्रत्यक्ष तौर पर आलोचना करते हुए कहा था कि, किसी के भी बीवी-बच्चों व परिजनों को लेकर आरोप करना कम अक्ल होने की निशानी है. जिस पर पलटवार करते हुए सोमय्या ने कहा कि, वे सीएम उध्दव ठाकरे द्वारा कही गई बात से पूरी तरह सहमत है, लेकिन सीएम उध्दव ठाकरे पर किसी ने भी कोई झूठा आरोप नहीं लगाया है. बल्कि यह बात पूरी तरह सच है कि, सीएम उध्दव ठाकरे ने अपनी पत्नी के नाम पर घोटाले किये है. इस समय उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि, अजीत पवार ने अपनी बहन के घर इन्कम टैक्सवालों के जाने को लेकर आपत्ति दर्ज करायी थी. किंतु जब वे अपनी बहन के नाम पर बेनामी व्यवहार कर रहे थे, तब उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए था. ऐसे में पत्नी या बहन के नाम पर बेनामी व्यवहार करनेवाले मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से जवाब पूछा भी जायेगा.

Related Articles

Back to top button