महाराष्ट्रमुख्य समाचार

उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को पहुंचाया नुकसान

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने लगाया आरोप

मुंबई दि.20 – कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन में शामिल रहने वाले तमिलनाडू के मंत्री उदयनिधि स्टैलिन द्बारा बयान दिया जाता है कि, अगर इंडिया गठबंधन देश की सत्ता में आता है, तो सनातन हिंदू धर्म को खत्म कर दिया जाएगा और उसी इंडिया गठबंधन में खुद को हिंदूत्ववादी बताने वाले उद्धव ठाकरे भी शामिल है. जिसका सीधा मतलब है कि, उद्धव ठाकरे द्बारा स्टैलिन के बयान का कही न कही समर्थन किया जाता है. ऐसे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि, उद्धव ठाकरे की वजह से हिंदुत्व को नुकसान पहुंच रहा है. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले द्बारा किया गया.
इसके साथ ही बावनकुले ने यह भी कहा कि, महाविकास आघाडी की सरकार रहते समय केंद्र सरकार ने कोई निधि नहीं दी और महायुती की सरकार आते ही राज्य में बडे पैमाने पर निधि आ रही है. ऐसा आरोप राज्य के विपक्षी दलों द्बारा लगाया जाता है. परंतु ढाई वर्ष के कार्यकाल दौरान केवल 2 बार ही मंत्रालय जाने वाले फेसबुक लाइव मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार के योजनाओं के लिए अपनी ओर से कितने प्रस्ताव भेजे और उनमें से कितने प्रस्तावों का फालोअप लिया. इसकी जानकारी भी उन्होंने महाराष्ट्र की जनता के सामने रखनी चाहिए. साथ ही बावनकुले ने यह भी कहा कि, उस वक्त उद्धव ठाकरे को मोदी का नाम भी नहीं चलता था और वे शरद पवार के घर जाकर बैठे हुए थे. साथ ही अपनी अडियल भूमिका के चलते शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के विकास को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया था. इसके अलावा बावनकुले ने यह भी कहा कि, वोटों की राजनीति करने के चक्कर में शरद पवार द्बारा आतंकवादियों का समर्थन करने से भी आगे-पीछे नहीं देखा जा रहा. यह बात हाल फिलहाल के दिनों में पवार द्बारा दिए गए बयानों को देखकर स्पष्ट हो जाती है.

Related Articles

Back to top button