वोट मिलने की लालच में उद्धव ठाकरे ने अफजल खान की कबर को दी सुरक्षा
बावनकुले का गंभीर आरोप
सातारा / दि. ११- प्रतापगड़ परिसर में बनाई गई अफजल खान की कबर के पास किए गए अवैध अतिक्रमण को पुलिस रातोंरात हटाया. इसके बाद यहां पर जमावबंदी की धारा १४४ लागू की गई. अतिक्रमण गिराने के लिए बुधवार की रात से ही जोरदार तैयारी शुरु हुई थी. शिंदे-फडणवीस सरकार का यह सर्जिकल स्ट्राईक माना जा रहा है. कार्रवाई के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रतिक्रिया देते हुए ठाकरे सरकार पर निशाना साधा. वोट मिलने की लालच में उद्धव ठाकरे ने अफजल खान के कबर परिसर का अतिक्रमण हटाने कोई ठोस भूमिका नहीं ली, यह गंभीर आरोप बावनकुले ने लगाया. प्रतापगड पर अफजल खान कबर परिसर का अतिक्रमण हटाने पर बावनकुले ने शिंदे-फडणवीस सरकार की प्रशंसा करते हुए आभार माना. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले फिलहाल सातारा दौरे पर है. उन्होंने हाल ही में सांसद उदयनराजे और विधायक शिवेंद्रराजे भोसले के निवासस्थान जाकर उनसे भेंट की. इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष जयकुमार गोरे, विधायक शिवेंद्रराजे समेत भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में पत्र परिषद ली.