बेशर्म मुख्यमंत्री हैं उध्दव ठाकरे, ‘मातोश्री’ के सामने बेशरम का झाड लगाऊंगा
विधायक रवि राणा की जबान फिर फिसली, एक बार फिर सीएम को दी चेतावनी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा ने विगत शनिवार को फेसबुक लाईव के जरिये अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे पर जमकर निधाना साधा. एमपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण स्वप्नील लोणकर नामक युवक द्वारा की गई आत्महत्या के विषय को लेकर जारी किये गये इस वीडियो में विधायक रवि राणा ने स्वप्नील लोणकर की मां को राज्य सरकार द्वारा एक करोड रूपये की सहायता दिये जाने की मांग उठाई. साथ ही यह आरोप भी लगाया कि, राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के सामने कोई कितना भी चिल्ला ले, या आवाज उठा ले, सीएम ठाकरे को कोई फर्क नहीं पडता. यह हद दर्जे की बेशर्मी है और सीएम ठाकरे ने अपनी इस प्रवृत्ति को नहीं छोडा, तो वे सीएम ठाकरे के निजी आवास मातोश्री बंगले के सामने बेशरम का पौधा लगायेंगे.
विधायक रवि राणा द्वारा सीधे राज्य के मुख्यमंत्री को बेशर्म कहे जाने और सीएम के निजी आवास के सामने बेशरम का पौधा लगाने की चेतावनी दिये जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. जिसे लेकर काफी राजनीतिक सनसनी मची हुई है. अपने इस वीडियो में विधायक रवि राणा ने आरोप लगाया कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान राज्य की जनता त्राही-त्राही कर रही है. स्कूल और कॉलेज बंद है और खेती-किसानी का भी नुकसान हो रहा है, लेकिन राज्य सरकार का इन सब बातों से कोई लेना-देना नहीं है. बल्कि सरकार द्वारा कोविड की आड लेकर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अब किसानों के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा भी आत्महत्या की जा रही है और मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे चुपचाप बैठे तमाशा देख रहे है. यह अपने आप में एक तरह की बेशर्मी ही है. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को लेकर विधायक रवि राणा द्वारा प्रयोग में लायी गई आपत्तिजनक भाषा एवं टीका-टिप्पणी को लेकर अब राजनीति गरमानी शुरू हो गई है. साथ ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.
-
दम हैं, तो ‘मातोश्री’ पर पहुंचें विधायक राणा
– शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने किया पलटवार
वहीं दूसरी ओर विधायक रवि राणा की एफबी लाईव वीडियो पर पलटवार करते हुए शिवसेना के अमरावती महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने कहा कि, विधायक रवि राणा हमेशा ही बेफिजुल और उठपटांग बातें करते है. उन्होंने इससे पहले भी ‘मातोश्री’ पर जाकर काली दीवाली मनाने और पता नहीं कितने तरह के आंदोलन करने की चेतावनी दी है. लेकिन वे आज तक ‘मातोश्री’ बंगले पर नहीं पहुंच पाये, क्योंकि ‘मातोश्री’ बंगले पर पहुंचने के लिए दम लगता है. अत: यदि विधायक रवि राणा में वाकई दम है, तो वे इस बार अपनी जुबान पर कायम रहें और ‘मातोश्री’ बंगले पर पहुंचकर दिखाये. यदि वे ऐसा करने में नाकाम रहते है, तो शिवसेना की महानगर ईकाई द्वारा विधायक रवि राणा के अमरावती स्थित घर के सामने बेशरम का पौधा लगाकर विधायक राणा का निषेध किया जायेगा. ऐसे में यह साफ है कि विधायक रवि राणा द्वारा दिये गये बयान को लेकर अमरावती जिले में राजनीति जमकर गरमायेगी तथा शिवसेना व युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक बार फिर आमने-सामने होंगे.
-
अपनी हद में रहें विधायक रवि राणा
– शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने दी चेतावनीभरी सलाह
वही इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे ने कहा कि, विधायक रवि राणा ये ना भूलें कि वे महज एक निर्दलीय विधायक है और अमरावती के बाहर उनका कोई वजूद नहीं है. वहीं सीएम उध्दव ठाकरे शिवसेना जैसे राष्ट्रीय दल के पार्टी प्रमुख है और महाराष्ट्र सहित समूचे देश में सीएम ठाकरे का अपनी एक राजनीतिक पहचान है. ऐसे में विधायक रवि राणा ने अपनी हद को नहीं भूलना चाहिए और यदि वे अपनी हद को पार करते है, तो शिवसेना द्वारा उन्हें उनकी हद याद दिलाई जायेगी.