महाराष्ट्रमुख्य समाचार

बारसू मेें उद्धव की सभा को अनुमति नहीं

केवल रिफायनरी विरोधकों से मिल सकेंगे

मुंबई/दि.5 – बारसू प्रकल्प को लेकर राजनीति तपी रहने के बीच ठाकरे गुट के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 6 मई को बारसू जाने की घोषणा की थी. परंतु अब पुलिस ने बारसू में होने वाली उद्धव ठाकरे की सभा के आयोजन को अनुमति देने से इंकार कर दिया है. साथ ही यह कहा गया है कि, बारसू पहुंचने के बाद उद्धव ठाकरे यहां पर केवल प्रस्तावित रिफायनरी का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों से मुलाकात कर सकेंगी.
बता दें कि, रत्नागिरी जिले के बारसू-सोलगांव में प्रस्तावित रिफायनरी प्रकल्प का स्थानीय नागरिकों द्बारा विरोध किया जा रहा है. साथ ही इस प्रकल्प के खिलाफ आंदोलन छेडा गया है. ऐसे मेें इस आंदोलन का समर्थन करते हुए शिवसेना उबाठा के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 6 मई को बारसू जाकर आंदोलनकारियों से मिलने और एक सभा को संबोधित करने की घोषणा की थी. साथ ही ठाकरे ने यह भी कहा कि, यद्यपि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते समय बारसू प्रकल्प के लिए पत्र दिया था. लेकिन उस पत्र में कही पर भी यह नहीं कहा गया था कि, स्थानीय लोगों पर लाठीमार व अत्याचार करते हुए इस प्रकल्प को स्थापित किया जाए. ऐसे में यदि स्थानीय लोगों द्बारा प्रकल्प का विरोध किया जा रहा है, तो सरकार ने जनभावनाओं का आदर करना चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button