उघड दार देवा…. भजन गाकर एनएचएम कर्मचारियों ने की प्रार्थना
अन्य भजनों के साथ हनुमान चालिसा भी पढा
विगत 28 दिनों से शुरु है आंदोलन
अमरावती/दि.21– ठेका पध्दत से कायम स्वरुप करने की मांग को लेकर जिला परिषद कार्यालय के सामने एनएचएम कर्मचारियों की हडताल शुरू है. जिसके चलते आज एनएचएम कर्मचारियो ने आज हडताल के विगत 28वें दिन राम स्तुती, उघड दार देवा…., जय मातादी… सहित हनुमान चालिसा पढ कर भगवान से राज्य सरकार का हृदय परिवर्तन करने की गुहार लगाई.
एनएचएम अधिकारी व कर्मचारियों की विगत 23 अक्टुबर से ठेका पध्दत में काम कर रहे सभी एनएचएम कर्मचारियों ने राज्य सरकार से स्थाई करने, रिक्त पदों पर नियुक्त करने, एनएचएम अधिकारी/कर्मचारियों को ईएसआईसी योजना का लाभ तुरंत लागू करने सहित अनेक मांगो को लेकर जिला परिषद के सामने हडताल शुरु है. वही आंदोलन के 28वें दिन इन कर्मचारियों ने विभिन्न भजनों के माध्यम से राज्य सरकार का ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया व भगवान के व्दार पर अपनी मांग को मनवाने के लिए जिला प्रशासन व राज्य सरकार का मन परिवर्तित करने की प्रार्थना की. हडताली कर्मचारियों ने ढफली की धून व मंजिरा बजा कर राम स्तुती, उघड दार देवा…., जय मातादी… हे भोला शंकरा…. शेरा वाली…. विठू माऊली…. पावला एनएचएम वर…, देहाची तिजोरी….., भजनों सहित हनुमान चालिसा पढा. इस समय प्रशांत जोशी, निलकंठ ठवली, डॉ. अंकुश मानकर, मोना खांडेकर, अशोक कोठारी, रविराज बोंडे, एड. दिनेश हिवराले, प्रशांत निर्मल, पवन हरणे, भावना पुरोहित, प्रिती पवार, डॉ. मंगेश बुलगे, रुपेश सरदार, डॉ. विकास नेहटकर, सचिन सुतार, मिना राठोड, अभिजीत वडनेरकर, धनंजय खंडारे, मनोज सहारे, पुजा चौहान, गौतम मनोहर, रितेश बेथरिया, राहुल थोरात, संदिप कथे, मिथील कलंबे, रविन्द्र चंद्रे, डॉ. तृप्ती जवादे, डॉ. मुदस्सीर सहित जिले के हजारों एनएचएम अधिकारी-कर्मचारी मौजुद थे.