अमरावतीमुख्य समाचार

उज्वला सिलेंडर हुआ और भीे 100 रुपए से सस्ता

सबसीडी 200 रुपए से बढकर 300 रुपए पर पहुंची

अमरावती /दि.4- केंद्र सरकार ने अब एक बार फिर उज्वला योजना पर सबसीडी बढा दी है. जिसके चलते अब उज्वला लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर द्बारा 200 की बजाय 300 रुपए की सबसीडी मिलेगी. जिसके चलते उज्वला लाभार्थियों हेतु अब गैस सिलेंडर और भी 100 रुपए से सस्ता हो जाएगा. बता दें कि, अमरावती शहर में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 927 रुपए 50 पैसे चल रहे है. यह दाम घरेलू गैस सिलेंडर खरीदते समय प्रत्येक कनेक्शन धारक को अदा करना पडता है. जिसमें से उज्वला योजना के लाभार्थियों को अब तक 200 रुपए की सबसीडी मिला करती थी. जिसमें केंद्र सरकार द्बारा और भी 100 रुपए का इजाफा किया गया है. यानि अब उज्वला योजना के लाभार्थियों को 927.50 रुपए अदा करते हुए घरेलू गैस सिलेंडर प्राप्त करने के बाद उनके बैंक खाते में 300 रुपए की सबसीडी का लाभ दिया जाएगा. जिसके चलते अब उज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर 627.50 रुपए का पडेगा.

Back to top button