जिले में 727 रुपए का पडेगा उज्वला सिलेेंडर
सभी ग्राहक को अदा करने होंगे 927 रुपए
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/08/Untitled-8-7.jpg?x10455)
* उज्वला वालों के खाते में जमा होगी 200 रुपए की सबसिडी
अमरावती /दि.30– केंद्र सरकार द्बारा रक्षा बंधन के पर्व पर सभी महिलाओं को राहत देते हुए घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में 200 रुपए की भारी भरकम कमी करने की घोषणा की थी. जिस पर आज से ही अमल होना शुरु हो गया है. जिसके चलते अब तक अमरावती में 1127 रुपयों की दर पर मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अब 927 रुपए हो गए है. वहीं उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन धारक रहने वाले उपभोक्ताओं को यहीं सिलेंडर अब 727 रुपए में पडेगा. हालांकि उज्वला गैस कनेक्शन धारकों को भी आम गैस उपभोक्ता की तरह गैस सिलेंडर की डिलेवरी के समय कुल 927 रुपए ही अदा करने होंगे और इसके बाद उनके बैंक खाते में 200 रुपए की सबसिडी का लाभ जमा कराया जाएगा.
बता दें कि, अब तक अमरावती जिले में 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर के लिए सभी उपभोक्ताओं को 1127 रुपए अदा करने पडते थे. जिसमें से उज्वला योजना के लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में 200 रुपए की सबसिडी मिलती थी. यानि उज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर 927 रुपए में पडता था. वहीं अब केंद्र सरकार द्बारा दाम घटाने की घोषणा किए जाने के बाद अमरावती जिले में आम उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए कुल 927 रुपए अदा करने होंगे. वहीं 200 रुपए की सबसिडी रहने के चलते यह गैस सिलेंडर उज्वला योजना के लाभार्थियों को 727 रुपए में ही पडेगा.