अमरावतीमुख्य समाचार
उज्वल वालेचा बने प्लाज्मा दाता
![Plazma-Donor-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/10/Plazma-Donor-Amravati-Mandal-780x470.jpg?x10455)
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – दस्तुर नगर परिसर निवासी उज्वल वालेचा ने खुद कोविड मुक्त होने के बाद अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने के लिए अपनी स्वेच्छा से पीडीएमसी अस्पताल की ब्लड बैंक पहुंचकर अपना प्लाज्मा दान किया.
इस समय क्षेत्र के पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली सहित सुधीर घुंडियाल, बबन कापडी, पीडीएमसी ब्लड बैंक के शेख सैफी, सचिन काकडे, अतूल शब्दे, प्रज्ञा दिवे, तृप्ती गावंडे, विजय दशस्त्र, राहूल गवई तथा रक्तदान समिती के महेंद्र भूतडा व जस्सी नंदा आदि उपस्थित थे.