पेट्रोल दरवृध्दि के खिलाफ यूकां ने किया घुडसवारी आंदोलन
राजकमल चौक से घोडों पर सवार होकर निकले यूकां कार्यकर्ता
-
चौक-चौराहों व पेट्रोल पंपों पर खडे रहकर किया दरवृध्दि का निषेध
अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से पेट्रोल व डीजल सहित घरेलू गैस सिलेेंडरों के दामों में बेतहाशा वृध्दी हो रही है. जिसकी वजह से आम लोगों को महंगाई का सामना करना पड रहा है. साथ ही आर्थिक मोर्चे पर सर्वसामान्य वर्ग दिक्कतों से जूझ रहा है. इस आशय का आरोप लगाते हुए युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमरावती शहर में घोडों पर सवार होकर मोर्चा निकाला और सभी चौक-चौराहोें व पेट्रोल पंपों पर खडे रहकर केंद्र सरकार की नीतियों का निषेध करते हुए कहा कि, यदि पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेेंडरों के दाम ऐसे ही बढते रहे तो आनेवाले समय में सभी लोगों को वाहन चलाना छोडते हुए घोडों से ही आना-जाना करना पडेगा. साथ ही गैस स्टोव्ह की बजाय एक बार फिर चूल्हे जलाने होेंगे.
यह आंदोलन युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव सागर देशमुख के नेतृत्व में किया गया. जिसके तहत युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजकमल चौक से घोडों पर सवार होकर समूचे शहर में नगरभ्रमण किया और केंद्र सरकार की नीतियों का जमकर नारेबाजी करते हुए निषेध किया. इस आंदोलन में सागर देशमुख, पंकज मोरे, सागर कलाने, गुड्डू हमीद, आशिष यादव, मुकेश लालवानी, श्रावण लकडे व तन्मय मोहोड सहित युवक कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.