अमरावतीमुख्य समाचार

‘उन’ तीनों सट्टेबाजों की सीपी रेड्डी के सामने हुई पेशी

अदालत ने दिया एक दिन का पीसीआर

* फ्रेजरपुरा पुलिस पीसीआर की अवधि बढाने करेगी प्रयास
* सट्टा मामले मेें और भी कुछ आरोपियों की हो सकती है गिरफ्तारी
अमरावती/दि.7- इस रोज शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा गठित विशेष पथक ने आईपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खेलने के मामले में तीन सट्टेबाजोें को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी. जिसमें से अंबिका नगर स्थित परिसर चौरे मार्केट के पास छापा मारकर निलेश बजाज व विपूल हसवानी नामक 2 सट्टेबाजों को धरा गया था. वहीं इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर मसानगंज परिसर में छापा मारते हुए रोशन साहू नामक तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. जो ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे में मुख्य भूमिका निभाता है. जिसके तहत रोशन साहू शहर में अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले सट्टेबाजों के मोबाइल में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने हेतु गैरकानूनी एप को डाउनलोड करके देता है. साथ ही उन सट्टेबाजों के अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने और उनसे रकम की वसूली करने का काम भी राहुल साहू द्बारा ही किया जाता है. इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने स्थानीय अदालत में पेश करते हुए एक दिन तक पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त किया. साथ तीनों आरोपियों को आज शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के सामने भी पेश किया गया.
सीपी नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा गठित विशेष पथक के प्रमुख व फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के पीएसआई गजानन राजमल्लू ने बताया कि, आरोपियों की पीसीआर अवधि को बढाने के लिए पुलिस द्बारा अदालत में निवेदन किया जाएगा. ताकि आरोपियों से पूछताछ करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे से जुडे अन्य आरोपियों को भी पकडा जा सके. पीएसआई राजमल्लू के मुताबिक रोशन साहू द्बारा क्रिकेट सट्टा खेलने के शौकीनों को उनके मोबाइल पर एक गैर कानूनी एप डाउनलोड करके दिया जाता था. जिसका लॉग इन आईडी व पासवर्ड भी रोशन साहू द्बारा ही बनाकर दिया जाता था. लॉग इन आईडी व पासवर्ड बनाए जाने के बाद ही इस ऑनलाइन एप पर सट्टा खेला जा सकता है. इस एप के जरिए लगाई जाने वाली रकम में से 60 फीसद हिस्सा रोशन साहू को मिलता था और बाकी पैसा ऑनलाइन तरीके से आगे बढ जाता था. ऐसे में आगे जाकर यह रकम किन-किन लोगों के हिस्से में जाती थी तथा अमरावती शहर में कितने लोगों द्बारा अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेला जा रहा है. इसकी जांच पडताल पुलिस द्बारा की जा रही है. जिसे लेकर फिलहाल पुलिस की हिरासत में रहने वाले रोशन साहू से जमकर पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button