अमरावती/दि.४ – मनपा क्षेत्र अंतर्गत स्थापित किए गए मोबाईल टॉवर्स को अनुमति के संबंधि दस्तावेज प्रस्तुत करने को लेकर नोटिस भेजे गए है. जिसमें बगैर अनुमति मोबाईल टॉवर लगानेवालों को अनुमति पाने का मौका दिया गया है. जिन मोबाईल टॉवर्स मालिकों की ओर से अनुमति के लिए दस्तावेज पेश नहीं किए है और बगैर अनुमति के मोबाईल टॉवर स्थापित किए है. उन मोबाईल टॉवर्स को सील करने और उनकी बिजली आपूर्ति करने की कार्रवाई जोन स्तर पर करने के निर्देश आयुक्त ने दिए है. जिसके चलते जोन कार्यालय की ओर से कार्रवाई करना आरंभ किया गया है.
मंगलवार को मनपा जोन कार्यालय की टीम ने जीओ कंपनी का पावरवाडी जुनी बस्ती बडनेरा का अनाधिकृत मोबाईल टॉवर को निकालने की कार्रवाई की. यह मोबाईल टॉवर अनाधिकृत था व परिसर के नागरिकों की शिकायतें भी प्राप्त हो रही थीं. जिसके चलते यह टॉवर हटाया गया. इस कार्रवाई में उपअभियंता श्रीरंग तायडे, सहायक अभियंता दीपक खडेकार, अतिक्रमण प्रमुख अजय बन्सेले, योगेश कोल्हे के अलावा अतिक्रमण विभाग के कर्मचारियों ने की.